विदेशी मुद्रा लेकर आवागमन करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर विदेशी मुद्रा लेकर आवागमन करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने 57 लाख रुपये की कीमत की विदेशी मुद्रा लेकर यात्रा कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
शनिवार को इस मामले में अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि मोहम्मद फैजिल नामक एक यात्री Indigo flight से Dubai जाने वाला था।
सामान की जांच की गई तो खुली पोल
एक्स-बीआईएस मशीन के जरिए आरोपी के सामान की जांच की जाने लगी। आरोपी के पास जब संदिग्ध सामान मिला तब जांच शुरू कर दी गई। सीमा शुल्क अधिकारियों की उपस्थिति में आरोपी के सामान की जांच की गई।
जांच में उसके पास 2,58,500 यूएई दिरहम मिला जिसकी कीमत करीब 57 लाख रुपए है। अधिकारियों ने सारी रकम जांच करनी है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस तरह की यह पहली घटना नहीं है। पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आई हैं जिनमें भारतीय यात्रियों को विदेशी मुद्रा के साथ पकड़ा गया है।
CISF ने दिल्ली एयरपोर्ट पर मोहम्मद फैज़ल को पकड़ा जो अपने बैग में ₹57 लाख कीमत के UAE Dirham दुबई ले जा रहा था।
अब तो @CISFHQrs को एयरपोर्ट की एंट्री पर बोर्ड लगा देना चाहिए की “हमसे कुछ छिपा नहीं, और कोई हमसे बचा नहीं” 😅 pic.twitter.com/rDGkUPYTo8
— Jitender Sharma (@capt_ivane) June 17, 2023