Delivery bike riders के लिए रोड पर निश्चित स्पीड लिमिट तय
अबू धाबी में लोकल अधिकारियों ने Delivery bike riders के लिए रोड पर निश्चित स्पीड लिमिट को तय कर दिया है। आवागमन के दौरान इन बातों का ख्याल रखना होगा। अधिकारियों ने कहा है कि डिलीवरी बाइक राइडर्स को राइट लेन इस्तेमाल करने की अनुमति तभी होगी जब वह 100 km/h या उससे अधिक की स्पीड से वाहन चला रहे हो।
नए नियम के मुताबिक अब motorcyclists यानी कि लेफ्ट मोस्ट लेन पर 100 km/h या उससे अधिक की स्पीड से वाहन नहीं चला सकते हैं।
अधिकारियों के द्वारा यातायात सुरक्षा को बढ़ाने के लिए लिया गया फैसला
बताते चलें कि अबू धाबी Joint Committee for Traffic Safety, Department of Municipalities and Transport, Integrated Transport Centre, अबू धाबी पुलिस की जनरल कमांड और हेल्थ डिपार्टमेंट ने यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने और यातायात नियमों को बेहतर बनाने के लिए यह फैसला लिया है।
पुलिस अधिकारियों के द्वारा यातायात सुरक्षा को लेकर कई तरह के अभियान भी चलाए जाते हैं। इस दौरान वाहन चालकों को कई तरह की जानकारी दी जाती है और उन्हें जागरूक किया जाता है। इसके अलावा यातायात संबंधित सभी तरह के नियमों के पालन की भी अपील की जाती है।