IndiGo भारत की प्रमुख उड़ान कंपनियों में शामिल है. डॉमेस्टिक एयर ट्रैवल में इंडिगो के अच्छे खासे शेयर हैं. यात्रा करने वाला हर 10 में से 6 आदमी इंडिगो फ्लाइट से जरूर यात्रा करता है. और अब इंडिगो के नए निर्णय के वजह से पैसों के ऊपर इस कंपनी के निवेशक भी यात्रा करने वाले हैं.
इंडिगो ने दिया अब तक के इतिहास का सबसे बड़ा फ्लाइट ऑर्डर.
किफायती सेवाएं देने वाली एयरलाइन इंडिगो ने यूरोपीय विमान विनिर्माता AirBus को 500 विमानों की आपूर्ति का पक्का ऑर्डर देने की सोमवार को घोषणा की. सोमवार को पेरिस एयर शो 2023 में विमान खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए गए.
इससे इंडिगो को 2030-2035 के बीच विमानों की आपूर्ति का मार्ग प्रशस्त होगा. यह एयर बस को मिला सबसे बड़ा आर्डर कहा जा रहा है. हालांकि, इस सौदे के वित्तीय पहलुओं का ब्योरा अभी नहीं है. बेड़े फिलहाल 300 से अधिक विमान है. हालांकि, इससे पहले सबसे बड़ा सौदा भी 480 के थे अभी तक उनकी आपूर्ति नहीं हो पाई है.
इंडिगो ने बयान में कहा, ‘वर्ष 2030 से लेकर 2035 की अवधि के लिए किए गए 500 अतिरिक्त विमानों के पक्के ऑर्डर के साथ ही एयरलाइन की ऑर्डरबुक में करीब 1,000 विमान हो चुके हैं जिनकी आपूर्ति अगले एक दशक में की जाएगी.’ यह एयरबस को किसी भी एयरलाइन की तरफ से दिया गया सबसे बड़ा विमान ऑर्डर है. इस साल की शुरुआत में टाटा समूह की एयरलाइन एयर इंडिया ने भी एयरबस और बोइंग को सम्मिलित रूप से 470 विमानों की आपूर्ति का ऑर्डर दिया था.
महज 6 महीने में कंपनी ने अपने निवेशकों को 18% से ज्यादा का लाभ दिया है। कंपनी के शेयर 52 सप्ताह के निचले स्तर से लगभग ₹1000 ऊपर पहुंच चुका है। महज 1 साल में कंपनी के शेयर 1500 ₹11 से बढ़कर ₹2490 तक पहुंच चुके हैं। साल भर से रखने वाले लोगों को लगभग ₹1000 प्रति शेयर का मुनाफा हुआ है।
इंडिगो के इस नए ऐलान के साथ ही वायु यात्रा में और बड़ी हिस्सेदारी हासिल करने में मदद मिलेगी और फल स्वरुप कंपनी और बड़ी होगी और निवेशकों के पैसे और प्रॉफिट दोनों बढ़ेंगे।