भारतीय शेयर बाजार 14 अगस्त को बंद होने के समय तक एक मामूली मुनाफे के साथ बंद हुआ लेकिन अगर आप कुछ बढ़िया शेयर के तलाश में हैं तो आपको भारतीय शेयर बाजार के मिडकैप में कुछ शेयरों को देखना चाहिए.
शेयर बाजार में मौजूदा समय में चल रहे उत्तल पुथल के बीच विशेषज्ञ मिडकैप में अच्छा माइलेज देख रहे हैं. कई विशेषज्ञों ने अपने रिपोर्ट जारी किए हैं जिसमें कुछ मिड कैप के शेयर को 36% ग्रोथ मिल सकती हैं. अगर आप अपना पोर्टफोलियो आज 16 अगस्त दिन बुधवार को सेटअप कर रहे हैं तो विशेषज्ञों के द्वारा बताए गए कुछ कंपनियों को जरूर अपने रिसर्च के हिस्से में डाल ले.
इन कंपनियों में Paradeep Phosphates, Welspun Corp Ltd, 360 One Wam, Ami Organics शामिल है. जिसमें सबसे ज्यादा उम्मीद प्रदीप फास्फेट में विशेषज्ञों ने किया है और रेटिंग के अनुसार इसमें 35.6% का उछाल देखा जा सकता है वही AMI Organics मैं कम से कम 15.3% का उछाल दर्ज किया जा सकता है.
इन सारे कंपनियों के अगले टारगेट प्राइस के साथ-साथ बाकी अन्य जानकारियां आपको हमारे इस विशेष रिपोर्ट के डाटा टेबल में मिल जाएगा. https://en.gulfhindi.com/4-stock-with-upto-36-potential-market-to-give-good-profit-on-these-companies/
ध्यान रखें कि यदि गई सारी जानकारियां विशेषज्ञों की राय हैं और यह किसी भी प्रकार से शेयर बाजार में खरीदारी करने के लिए प्रोत्साहन नहीं है कृपया आप दिए गए विशेषज्ञों की राय को अपने रिसर्च का हिस्सा बनाएं.