लगाया गया है भारी जुर्माना
संयुक्त अरब अमीरात में लगातार फोन करके किसी को परेशान करने की भारी सजा मिल सकती है। मिली जानकारी के अनुसार किसी तरह का मामला सामने आया है जिसमें एक महिला को बार बार फोन करके परेशान करने वाले व्यक्ति पर भारी जुर्माना लगाया गया है। Abu Dhabi Court for Family, Civil and Administrative Cases ने एक व्यक्ति को आदेश दिया है कि वह मुआवजे के तौर पर महिला को नुकसान पहुंचाने के लिए Dh5,000 भरे।
क्या है मामला?
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी महिला को बार बार कॉल कर रहा था जिसके कारण उसे कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा। महिला ने इस कारण हुए नुकसान के भरपाई के लिए आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी। महिला ने इस दौरान हुई क्षति की भरपाई के लिए Dh50,000 की मांग की।
महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि बार-बार फोन कॉल के कारण वह परेशान हो गई थी। कोर्ट ने आदेश दिया है कि महिला को Dh5,000 का मुआवजा दिया जाए।