खाड़ी देशों के लिए नई विमानों की घोषणा
Indian airline IndiGo ने खाड़ी देशों के लिए नई विमानों की घोषणा की है। एयरलाइन ने कहा है कि Ahmedabad से Abu Dhabi और जेद्दाह के लिए नई फ्लाइट को लॉन्च किया गया है। इंडिगो के ग्लोबल सेल के हेड Vinay Malhotra ने कहा है कि यात्रियों को आसान सुविधाएं प्रदान करने के लिए Middle Eastern cities के लिए उड़ानों की घोषणा की गई है।
अबू धाबी और जेद्दाह के लिए दी जाएगी उड़ानों की सेवा
इस बात की जानकारी दी गई है कि भारत के अहमदाबाद से अबू धाबी और जेद्दाह के लिए नई सुविधाएं दी जाएंगी। इन फ्लाइट्स के जुड़ने के बाद अब IndiGo भारत के 7 शहरों से अबू धाबी के लिए 49 साप्ताहिक उड़ानों की सेवा प्रदान करेगा।
वहीं भारत के 5 शहरों से जेद्दाह के लिए 35 weekly flights की सेवा दी जाएगी। भारत के लाखों की संख्या में कामगार खाड़ी देशों में काम करते हैं। उनके आवागमन को सुलभ और सुरक्षित बनाने के लिए नई विमानों को जोड़ा गया है।