यात्रियों के लिए कई तरह की टूर पैकेज की घोषणा की गई
आईआरसीटीसी के द्वारा यात्रियों के लिए कई तरह की टूर पैकेज की घोषणा की जाती है। स्टॉल पैकेज के तहत यात्रियों को देश-विदेश के कई खूबसूरत स्थानों पर घूमने का मौका मिलता है। एक बार फिर से आईआरसीटीसी एक नया टूर पैकेज लेकर हाजिर है जिसकी मदद से यात्रियों कई स्थान पर घूमने का मौका मिलेगा।
इस बार आईआरसीटीसी SRI RAMESHWARAM -TIRUPATI DAKSHIN DARSHAN YATRA (WZBG09) नामक टूर पैकेज लेकर हाजिर है जिसकी मदद से रामेश्वरम और कन्याकुमारी सहित कई स्थानों पर घूमने का मौका मिलेगा।
कितने दिन का होगा टूर पैकेज?
इस बात की जानकारी दी गई है कि यह टूर पैकेज 9 दिनों और 8 रातों का होगा। Bharat Gaurav Special Tourist train से यात्रियों को घुमाया जाएगा। इसकी शुरुआत 17.11.2023 से होगी। इस टूर पैकेज के लिए यात्रियों को 15550, 27850 और 33800 चुकाना होगा जो कि ट्रेन के क्लास के हिसाब से तय होगा।
किन स्थानों पर घुमाया जाएगा?
Tirupati: Lord Venkateshwar Swamy temple और Goddess Padmavati temple
Rameshwaram: Sri Ramnath Swamy temple and Dhanushkodi
Madurai: Meenakshi Temple
Kanyakumari: Vivekanand Rock memorial, Gandhi Mandapam, Kanyakumari Temple
Thiruvananthapuram: Padmanabhaswamy Temple और Kovalam Beach
The Sri Rameshwaram -Tirupati Dakshin Darshan Yatra (WZBG09) starts on 17.11.2023 from Mumbai.
Book now on https://t.co/XyqAdcJ1UX for the opportunity to visit ancient South Indian temples.#DekhoApnaDesh #Travel #BharatGaurav pic.twitter.com/0C2VRt34Z2
— IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train (@IR_BharatGaurav) September 25, 2023