Iqama एक्सपायर हो जाता है तो घबराएं नहीं
सऊदी में रहने वाले भारतीय प्रवासी का अगर Iqama एक्सपायर हो जाता है और वह सऊदी में फंस जाता है तो उसे घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि उसे इस स्थिति में Indian Embassy के द्वारा भारतीय प्रवासी की मदद की जाती है। भारतीय दूतावास की मदद से फंसे हुए भारतीय प्रवासी को final exit visa लेने में मदद की जाती है।
क्या है Final Exit visa?
Final Exit visa को Exit visa या Khurooj Nihai के नाम से भी जाना जाता है। यह सऊदी में रहने और काम करने वाले प्रवासियों को दिया जाता है। फाइनल एग्जिट वीजा मिलने के बाद iqama इन वैलिड हो जाता है और final exit visa के एक्सपायर होने के पहले सऊदी को छोड़ जाना होता है। इस वीजा की वैधता 60 दिन की होती है।
Final Exit visa के लिए करना होगा आवेदन
इस बात का ध्यान रखना होगा कि फंसे हुए कामगार को Final Exit visa के लिए आवेदन करना होगा। Jeddah, Makkah, Madina या इसके नजदीकी शहरों में रहते हैं तो आपको अपना आवेदन जेद्दा के भारतीय दूतावास में सबमिट करना होगा। इसके अलावा बाकी इलाकों में रहने वाले भारतीय रियाद के भारतीय दूतावास में आवेदन करना चाहिए।
इन डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत
इसके लिए आवेदक को Passport Issue Date, Passport Expiry Date, Passport Status, Valid, Expired या Lost की जानकारी देनी होती है। इसके अलावा Iqama या Saudi Visa से भी जुड़ी सभी तरह की डिटेल देनी होगी।