इजरायल और ईरान तनाव के बीच तेहरान से भारतीय छात्रों का पहला जत्था अरमेनिया पहुंच चुका है. 110 भारतीय छात्र जमीनी रास्ते से तेहरान से अरमेनिया पहुंचे. ये सभी छात्र कल यानि की बुधवार को फ्लाइट से अरमेनिया से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. ईरान और इजरायल के बढ़ते तनाव के बीच भारत सरकार अपने भारतीय मूल के नागरिकों को वहां से निकालने में जुटी हुई है.
भारतीय दूतावास ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
इससे पहले भी तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों से अपील की थी कि वो तेहरान छोड़कर जल्द ही सुरक्षित स्थानों पर चले जायें. तेहरान में भारतीय दूतावास ने एक आपातकालीन हेल्पलाइन भी स्थापित की है: +989010144557, +989128109115, +989128109109।
चीन और अमेरिका ने भी अपने नागरिकों से की अपील
अमेरिका और चीन ने भी अपने नागरिकों को तेहरान (Tehran) से तुरंत निकलने की सलाह दी है. इजरायली सेना (IDF) ने सोशल मीडिया के जरिए तेहरान के लोगों को चेतावनी दी है. उन्होंने सैन्य अड्डों को समीप रहने वाले लोगों को तुरंत जगह खाली करने के निर्देश दिए हैं.




