12 जून 2025 को अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हुए एयर इंडिया के फ्लाइट के पायलट सुमित सभरवाल का अंतिम संस्कार आज मुंबई में किया गया. पायलट सभरवाल के पार्थिव शरीर को आज एक ताबूत में रखकर फ्लाइट से मुंबई एयरपोर्ट पर लाया गया था. 56 वर्षीय दिवंगत पायलट सुमित सभरवाल के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए एक घंटे तक सभरवाल के पवई स्थित घर पर रखा गया था. इसके बाद चकाला विद्युत शवदाहा गृह में उनका अंतिम संस्कार किया गया.
इस दौरान सभरवाल के 90 वर्षीय बुजुर्ग पिता भी मौजूद थे. रिटायर होकर सुमित पिता की सेवा करना चाहते थे लेकिन उनकी चाहत पूरी ना हो सकी और विमान हादसे में मौत हो गई.
कुछ समय में रिटायरमेंट लेने वाले थे सभरवाल
पायटल सुमित सभरवाल के 90 वर्षीय पिता पुष्करराज ने मुंबई के पवई में अपने घर के बाहर अपने बेटे को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. बेटे की मौत से वो पूरी तरह से टूट चुके हैं. अंतिम बार बेटे के शरीर को देखकर पिता ताबूत को पकड़कर फफक-फफक कर रोने लगे. कहते हैं कि कैप्टन सभरवाल कुछ समय में रिटायरमेंट लेने वाले थे. वह अपने बूढ़े पिता के साथ घर पर अधिक समय बिताना चाहते थे और उनकी सेवा करना चाहते थे, लेकिन किस्मत को ऐसा मंजूर ना था. सुमित सभरवाल के पिता पुष्करराज जीसीए (DGCA) के पूर्व अधिकारी रह चुके हैं.
सुमित सभरवाल ने नहीं की थी शादी
पड़ोसियों का कहना है कि सुमित सभरवाल ने शादी नहीं की थी. वो बहुत ही शांत स्वभाव के थे. दिल्ली में उनकी बड़ी बहन रहती हैं. बहन के दोनों बेटे भी पायलट हैं.




