संसद की सुरक्षा में एक बार फिर से बहुत बड़ी चूक का मामला सामने आ रहा है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक अनजान शख्स रेल भवन की तरफ से पेड़ के जरिए दीवार फांदकर अंदर पहुंच गया। सूत्रों ने बताया कि शख्स इस दौरान गरुड़ द्वार तक पहुंच गया।
हालांकि वहां पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत ही शख्स को पकड़ लिया। लेकिन अभी तक इस अनजान शख्स की पहचान नहीं हो पायी है। इतनी पुख्ता सुरक्षा होने के बावजूद ये शख्स संसद परिसर में कैसा घुसा इसकी जांच चल रही है।
संसद भवन में हुई सुरक्षा को लेकर पुलिस का कहना कि उन्हें इस घटना की जानकारी मीडिया से मिली है. संसद की सुरक्षा में लगी टीम आरोपी को पुलिस के हवाले करेगी। इसके बाद ही दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच शुरू करेगी. अभी आरोपी से संसद की सुरक्षा में लगी टीम ही पूछताछ कर रही है।




