Aadhaar Card सभी सरकारी कामों में इस्तेमाल किया जाने वाला जरूरी दस्तावेज है। यहां तक कि बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए भी आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। इसमें यूजर की बायोग्राफिक और डेमोग्राफिक जानकारी दी गई होती है। आधार कार्ड पर सभी तरह के डिटेल का सही होना काफी जरूरी है। लेकिन कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि कार्ड में कुछ डिटेल गलत हो जाता है। सरकार के द्वारा इस सुधारने का मौका दिया जाता है। मान लीजिए अगर आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ गलत हो जाता है तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए।
अगर आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ गलत हो जाए या चेंज करने की जरूरत पड़े तो क्या करना चाहिए?
आधार कार्ड में कोई भी डिटेल गलत हो तो तुरंत उसे ठीक करने की कोशिश करें। वहीं डेट ऑफ बर्थ सुधार को लेकर भी गाइडलाईन जारी किया गया है। अगर किसी कारणवश आप आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ चेंज करना चाहते हैं तो इस बात का ख्याल रखें कि आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ केवल एक ही बार ठीक किया जा सकता है।
वहीं डीओबी चेंज करने के लिए पैन कार्ड, बर्थ सर्टिफिकेट, पासपोर्ट, बैंक पासबुक आदि होना चाहिए। अगर कोई छात्र है तो यूनिवर्सिटी द्वारा जारी सर्टिफिकेट की मदद से भी आधार कार्ड में DOB चेंज कराई जा सकती है। अपने नजदीकी आधार सेंटर या पोस्ट ऑफिस में जाकर भी जन्म तारीख में बदलाव कर सकते हैं।