आधार कार्ड को अपडेट रखना काफी जरूरी है। खासकर मोबाइल नंबर का क्योंकि इस पर ओटीपी शेयर किया जाता है। ऐसे में अगर आप अपना मोबाइल नंबर अपडेट नहीं रखते हैं तो ओटीपी मिस कर सकते हैं। मोबाइल नंबर अपडेट न होने की स्थिति में आधार कार्ड से जुड़ी सेवाओं का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। Aadhaar Card को अपडेट करना काफी जरूरी है।
कैसे कर सकते हैं आधार कार्ड में नंबर को अपडेट?
आधार कार्ड में नंबर को अपडेट की बात करें तो सबसे पहले UIDAI website, www.uidai.gov.in पर जाना होगा। फिर होमपेज पर “Get Aadhaar” पर क्लिक करें और फिर “Book Appointment.”पर क्लिक करें। फिर नए पेज पर अपने शहर का नाम डालें, फिर अपना मोबाईल नंबर डालकर captcha भरें। फिर “Generate OTP button” पर क्लिक करें।
फिर एक नया पेज खुलेगा जिसमें Aadhaar Number, Full Name, Type of Application Verification, City और Aadhaar Seva Kendra सिलेक्ट करें। फिर “Mobile Number Update” पर क्लिक करें। फिर अपॉइंटमेंट बुक करके डेट चुनें और Aadhaar Seva Kendra में विजिट करें और फॉर्म जमा करें।
फिर अपॉइंटमेंट पूरा करें और पेमेंट पेज पर Rs.50. का भुगतान करें। पेमेंट करने के बाद acknowledgement slip प्रदान किया जाएगा जिसमें Update Request Number (URN) होगा जिससे स्टेटस चेक कर सकेंगे।