बैकों के द्वारा समय समय पर फिक्स डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज दरों में बदलाव किया जाता है। इंडसइंड बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज दरों में बदलाव की घोषणा की है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार नई ब्याज दरें 3 करोड़ से कम की FD पर लागू होंगी। आइए जानते हैं कि ग्राहकों को कितना ब्याज दर मिल रहा है।
ग्राहकों को कितना मिल रहा है ब्याज दर
बताते चलें कि सामान्य ग्राहकों को बैंक के फिक्स डिपॉजिट पर 3.50% से 7.99% तक का सालाना ब्याज दर मिल रहा है। वहीं सीनियर सिटिजन्स को 4% से 8.49% तक का सालाना ब्याज दर दिया जा रहा है।
कब से लागू होंगी नई ब्याज दरें?
बताते चलें कि नई ब्याज दरें 26 नवंबर से लागू होंगी। ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से बैंक में पैसा जमा कर सकते हैं या फिर फिक्स डिपॉजिट कर सकते हैं। कुछ बैंकों में मासिक विड्रॉल का भी ऑप्शन मिलता है।
जो कि इमरजेंसी की स्थिति में पैसे निकालने के लिए काफी सहायक रहता है। किसी भी बैंक में सीनियर सिटीजन को सामान्य के मुकाबले अतिरिक्त ब्याज दरों का लाभ मिलता है। सीनियर सिटीजन को FD पर 0.50% तक अधिक ब्याज दर मिलता है।