सऊदी अरब की खबर आ गई है, सऊदी अरब ने सारे अंतरराष्ट्रीय वायु यातायात को 2 सप्ताह के लिए बंद कर दिया और बंदी कल 15 मार्च से शुरू हो जाएगी. आज रात 12:00 बजे तक चलेगी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट उसके बाद सऊदी अरब से अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए फ्लाइट आपको नहीं मिलेगी.
यह जानकारी न्यूज़ एजेंसी SPA ने दी है, और यह जानकारी सऊदी अरब के आंतरिक मंत्रालय ने दिया है. सऊदी अरब ने इस फैसले से भारतीय पाकिस्तान श्रीलंका नेपाल बांग्लादेश आदि के कामगारों को संशय में डाल दिया है घर लौटने का सपना अब दो हफ्तों तक पूरा नहीं हो पाएगा इसके साथ ही कामगारों के मन में कई प्रकार के सवालिया निशान उठ रहे हैं जिसमें सबसे पहला निशानियां है आखिर कब तक सऊदी अरब में अंतरराष्ट्रीय वायु यान सेवा बंद होने से घर जाने नहीं मिलेगा.
आदेश अगले 2 सप्ताह तक लागू रहेगा अगर हालात में सुधार नहीं हुए तो अंतरराष्ट्रीय वायुयान और यातायात पर प्रतिबंध और आगे बढ़ाया जाएगा इस वक्त सऊदी अरब में सैकड़ों लोग वायरस के चपेट में आ चुके हैं जिसके वजह से सऊदी अरब ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए अपने संपूर्ण सीमाओं को नाकेबंदी के द्वारा बंद कर दिया है.
Saudi Arabia has suspended all international flights for two weeks, starting Sunday, March 15, to prevent the spread of coronavirus, state news agency SPA said on Saturday, citing an official source at interior ministry.
The period will be considered as an exceptional official holiday for citizens and residents who are unable to return due to the suspension of flights or if they face quarantine after their return to the Kingdom, SPA cited the official as saying.
Saudi Arabia has reported 86 coronavirus casesGulfHindi.com
Suzlon को छोड़ इस सरकारी एनर्जी स्टॉक ने भरा उड़ान. 6 प्रतिशत उछला भाव. मिला 200 रुपये का टारगेट.
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NGEL) के शेयरों ने शुक्रवार को धांसू प्रदर्शन किया। बीएसई इंडेक्स पर शेयर 3.17% चढ़कर ₹130.05 पर बंद हुए। दिन के दौरान यह...
Read moreDetails