बिहार : आसमान छूती प्याज की कीमतों ने आम आदमी के किचेन का बजट बिगाड़ कर रख दिया है। इस बीच बिहार में 25 रुपये किलो प्याज मिल रहा है। राजधानी पटना के बिस्कोमान में 25 रुपये प्रति किलो प्याज बेचने का काउंटर खोला गया। खरीदारों की सुबह से भारी भीड़ जुटी हुई है। बता दें कि भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ राज्य में 25 रुपये किलो प्याज बेच रही है। बताया गया है कि प्याज लदी पिकअप वैन पटना की गलियों में भी घूमेगी, जहां से लोग सस्ती दर पर प्याज खरीद सकते हैं।
एनसीसीएफ की पटना शाखा के प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि प्याज से लदी पिकअप वैन को रवाना किया गया है। वहीं मुजफ्फरपुर और दरभंगा में संघ की मोबाइल वैन के जरिए 25 रुपये किलो प्याज मिलना शुरू हो गया है। इसके बाद आरा व अन्य शहरों में भी मोबाइल वैन घूमेगी। एक महीने पहले तक 32-34 रुपये किलो बिकने वाला प्याज रविवार को सौ रुपये के नजदीक पहुंच गया। पटना के अलग-अलग मोहल्लों में नासिक प्याज 80 से 90 रुपये प्रति किलो के बीच बिक रहा है।
इस सीजन में यहां 10 बड़ी गाड़ी से ज्यादा प्याज की आवक रहती है। बिहार प्याज एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि केवल पटना में प्रतिदिन 300 टन से ज्यादा प्याज की खपत है।