बिहार : आसमान छूती प्याज की कीमतों ने आम आदमी के किचेन का बजट बिगाड़ कर रख दिया है। इस बीच बिहार में 25 रुपये किलो प्याज मिल रहा है। राजधानी पटना के बिस्कोमान में 25 रुपये प्रति किलो प्याज बेचने का काउंटर खोला गया। खरीदारों की सुबह से भारी भीड़ जुटी हुई है। बता दें कि भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ राज्य में 25 रुपये किलो प्याज बेच रही है। बताया गया है कि प्याज लदी पिकअप वैन पटना की गलियों में भी घूमेगी, जहां से लोग सस्ती दर पर प्याज खरीद सकते हैं।

Onion Price in Patna: पटना में यहां मिलेगा 25 रुपये किलो प्याज, घर-घर भी  पहुंचेगी पिकअप वैन - Cheap onion Price in patna Sell by biscomaun bhawan  Patna Mein Sasta Pyaj kahan

एनसीसीएफ की पटना शाखा के प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि प्याज से लदी पिकअप वैन को रवाना किया गया है। वहीं मुजफ्फरपुर और दरभंगा में संघ की मोबाइल वैन के जरिए 25 रुपये किलो प्याज मिलना शुरू हो गया है। इसके बाद आरा व अन्य शहरों में भी मोबाइल वैन घूमेगी। एक महीने पहले तक 32-34 रुपये किलो बिकने वाला प्याज रविवार को सौ रुपये के नजदीक पहुंच गया। पटना के अलग-अलग मोहल्लों में नासिक प्याज 80 से 90 रुपये प्रति किलो के बीच बिक रहा है।

Onion rate jumped in bihar | बिहार : पटना में प्याज की कीमत में जबरदस्त  इजाफा, 45 रुपए तक पहुंचा भाव | Hindi News, बिहार एवं झारखंड

प्याज की फसल बर्बाद होने का असर 
इस सीजन में यहां 10 बड़ी गाड़ी से ज्यादा प्याज की आवक रहती है। बिहार प्याज एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि केवल पटना में प्रतिदिन 300 टन से ज्यादा प्याज की खपत है।

Journalist from Bihar. I cover Stories Around Bihar and Helpful Contents Related to Daily life of Public. I have completed my Mass Communication Degree From Makhan lal Chaturvedi College Bhopal and Has 3 years of Field Experience.

Leave a comment