सऊदी के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अहम जानकारी देते हैं यह बताया है कि अब Sehhaty app में बिना appointment बुक किए ही आप कोरोना का टीका ले सकते हैं। यह नियम 75 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोगों के लिए मान्य है। इसके लिए आपको नजदीकी vaccination center में जाना होगा।
“Sehhaty” application के द्वारा पंजीकरण करने का आदेश दिया गया
बता दें कि अभी फिलहाल 587 से भी ज्यादा vaccine centers है। मंत्रालय ने सभी लोगों से “Sehhaty” application के द्वारा पंजीकरण करने का आदेश दिया है। टीका लेना सभी के स्वास्थ्य के लिए जरुरी है।
टीका लेने के बाद भी नियम का पालन करना आवश्यक होगा
वहीं सभी लोगों से नियमों का भी पालन करने की अपील की गई है। यह कहा गया है कि टीका लेने के बाद भी नियम का पालन करना आवश्यक होगा। जो भी नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाएगा उसे सख्त सज़ा दी जाएगी।