कुवैत में स्वास्थ मंत्रालय के निर्देशन अनुसार कुवैत सिविल एविएशन अथॉरिटी ने शक्रवार को ईरान से आने और जाने वाली सारी फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है।यह सारे स्टेप्स ईरान में कोरोना वायरस फैलने के वजह से लिए गए हैं।
साथ ही कमिटी ने बैठक में कहा कि कोई भी प्रवासी जो दो सप्ताह पहले ईरान से आया हो उन्हें देश में प्रवेश करने से वंचित कर दिया गया है।हालांकि जो कुवैत के वासी हैं उनके लिए स्पेशल हेल्थ facilities दी जा रही हैं।
इसको मद्दे नजर रखते हुए कई फ्लाइट्स जैसे कुवैत एयरवेज,the कंट्री flags carrier को बीते रात रद्द कर दिया गया था।बीते रात ईरान से दो लोगों के मरने का घोषणा किया गया और साथ ही 11 नए कोरोना वायरस से पीड़ित पाए गए।
तो आईये जानते है पूरी जानकारी को कुछ मुख्य बिंदुओं में-
- 1.ईरान से कुवैत आने और जाने वाली सारी फ्लाइट्स बंद कर दी गयी हैं।
- 2.कारन ईरान में कोरोना वायरस के ज्यादा मात्रा में फैलना बताया जा रहा है।
- 3.हालाँकि स्वास्थ मंत्रालय ने कुवैत के वासियों से ईरान ना जाने की appeal की है।
- 4.ईरान में हाल ही में दो लोगों की कोरोना वायरस से मिर्त्यु हो गयी है और साथ ही 11 नए लोग से प्रभावित बताये जा रहे हैं।
For more updates बने रहिये हमारे साथ।
GulfHindi.com