उधर,कुवैत, बहरीन व अफगानिस्तान में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है। कुवैत और बहरीन ने कोरोना वायरस के अपने-अपने यहां पहले मामलों की सोमवार को पुष्टि की। दोनों खाड़ी देशों के स्वास्थ्य मंत्रालयों ने इसकी घोषणा की और कहा कि संक्रमित सभी लोग ईरान से आए हैं। वही UAE के दुबई, अबूधाबी इत्यादि में लगभग एक दर्जन चपेट में.
चीन में महा>मा>री बन चुके कोरोना वायरस का कहर ईरान में भी बढ़ता जा रहा है और यहां इससे म ;रने वालों की संख्या चार से बढ़कर 12 हो गई है। संसद के बंद कमरे में हुए सत्र के बाद अर्द्ध-सरकारी समाचार एजेंसी ‘आईएसएनए’ ने ईरानी नेता असदुल्लाह अब्बासी के हवाले से कहा, ” स्वास्थ्य मंत्री ने घोषणा की कि देश में इससे 12 लोगों की जान गई है और 47 लोगों के इससे संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है।”
उधर,कुवैत, बहरीन व अफगानिस्तान में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है। कुवैत और बहरीन ने कोरोना वायरस के अपने-अपने यहां पहले मामलों की सोमवार को पुष्टि की। दोनों खाड़ी देशों के स्वास्थ्य मंत्रालयों ने इसकी घोषणा की और कहा कि संक्रमित सभी लोग ईरान से आए हैं। वही UAE के दुबई, अबूधाबी इत्यादि में लगभग एक दर्जन चपेट में.

कुवैत ने कोरोना वायरस से संक्रमण के तीन मामलों और बहरीन ने एक मामले की खबर दी है। कुवैत स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्विटर पर एक बयान में कहा, ‘ईरान के मशहद शहर से आने वाले लोगों की जांच में तीन लोगों में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण की पुष्टि हुई।’

साउथ चाइना मॉर्निग पोस्ट में प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार, सोमवार सुबह तक चीन के बाहर पुष्टि की गई मामलों की संख्या जापान (838), दक्षिण कोरिया (763), सिंगापुर (89), हांगकांग (70), इटली (152), थाईलैंड (35), अमेरिका ( 35), ईरान (43), ताइवान (28), ऑस्ट्रेलिया (23), मलेशिया (22), जर्मनी (16), वियतनाम (16), फ्रांस (12), यूएई (11), मकाऊ (10), ब्रिटेन (नौ), कनाडा (नौ), भारत (तीन), फिलीपींस (तीन), रूस (दो), स्पेन (दो), इजरायल (एक), मिस्र (एक), लेबनान (एक), कंबोडिया (एक) , फिनलैंड (एक), बेल्जियम (एक), नेपाल (एक), श्रीलंका (एक) और स्वीडन (एक) है।GulfHindi.com
NCR में इलेक्ट्रिक नहीं Hydrogen Bus का कीजिए स्वागत. नए साल में सरकार ने दिया जबरदस्त तोहफा.
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक अब हाइड्रोजन बसों का संचालन जनवरी महीने से शुरू हो जाएगा। यमुना विकास प्राधिकरण ने इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है।...
Read moreDetails




