अबू धाबी में यात्रियों के लिए Federal Authority for Identity, Citizenship, Customs and Port Security (ICP) के द्वारा सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं जिसकी मदद से उनका आवागमन अब काफी आसान हो जाएगा।
Zayed International Airport पर फेशियल रिकॉग्नाइजेशन का किया जा रहा है इस्तेमाल
बताते चलें कि यात्रियों के लिए आवागमन प्रक्रिया आसान बनाने के लिए अब एयरपोर्ट पर नई तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। Zayed International Airport पर फेशियल रिकॉग्नाइजेशन का इस्तेमाल immigration e-gates और self-check-in kiosks पर ही किया जा रहा है। बताया गया है कि जल्द ही इसे ड्यूटी फ्री जोन में भी इस्तेमाल किया जाएगा।
अब नहीं होगी बोर्डिंग पास दिखाने की जरूरत
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि आप भूल जातियों को एयरपोर्ट पर बोर्डिंग पास दिखाने की जरूरत नहीं होगी। अब आपको ई गेट पर जाकर केवल कुछ सेकंड के लिए रुकना होगा। इसके बाद कैमरा आपका फेस स्कैन करेगा और फिर प्रक्रिया पूरी। वहीं e-gate terminal पर पहुंचने के बाद भी इसी प्रक्रिया को पूरा करना होगा।