कतर में कोरोना वायरस मामलों में इजाफा दर्ज किया गया है। मामलों में बढ़ोतरी का पैमाना इतना ज्यादा है कि फुल लॉकडाउन लगाने की नौबत आ सकती है। intensive care units (ICUs) में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।
कोरोना मामलों में बढ़ोतरी के बाद खलबली मच गई है
बता दें कि अचानक से कोरोना मामलों में बढ़ोतरी के बाद खलबली मच गई है। Dr Ahmed Al Mohammed, the acting head of the ICU department at the Hamad Medical Foundation के अनुसार फरवरी के अंत तक मात्र 53 ICU केस थे, जो अब बढ़कर 300 हो चुके हैं।
नियमों का पालन ना करना इसकी मुख्य वजह है
लोगों का कोरोना से बचाव के नियमों का पालन ना करना इसकी मुख्य वजह है। बच्चों में खासकर कोरोना मामलों की वृद्धि हुई है। कहा गया है कि हालात अब हाथ से बाहर हो रहे हैं, इसे काबू करने का एक ही तरीका है, वह है फुल लॉक डाउन लगाना।