गर्मियों के मौसम की शुरुआत होने के साथ-साथ हर घर में अब एयर कंडीशन की खरीदारी शुरू हो गई है । ऐसी स्थिति में अब लोगों को अपना ऐसी खरीदने से पहले उसके क्षमता को लेकर असमंजस रहता है। एयर कंडीशन खरीदने समय क्षमता टन में दिया होता है और लोग इसको देख कर बहुत ज्यादा समझ नहीं पाते हैं.
किस कमरे के लिए कितने टन का AC का रहता है जरूरत.
सामान्य तौर पर एयर कंडीशन 0.80 टन से लेकर 2 टन तक उपयोग में होता है. इस GulfHindi.com पोस्ट में भी हम लोग इन्हीं सारे एयर कंडीशन के क्षमताओं के ऊपर बात करेंगे.
0.8 टन क्षमता एयर कंडीशन का प्रयोग.
सामान्य तौर पर 0.8 टन क्षमता वाले एयर कंडीशन का प्रयोग उन कमरों के लिए होता है जिनका साइज 70 से 90 स्क्वायर फिट का होता है.
1 टन एयर कंडीशन का प्रयोग.
अगर आपके कमरे का आकार 90 स्क्वायर फीट से लेकर 110 स्क्वायर फीट तक का है तब ऐसी स्थिति में आप 1 टन क्षमता वाले एयर कंडीशन की खरीदारी कर सकते हैं.
1.5 टन एयर कंडीशन का प्रयोग.
सामान्य तौर पर उपयोग होने वाला घरों में यह एयर कंडीशन सबसे आम है और यह लोगों के 120 से 150 स्क्वायर फीट तक के जगह को ठंडा रखने में सक्षम होता है.
2 टन एयर कंडीशन का प्रयोग.
बड़े कमरे या हॉल इत्यादि जिनके आकार 160 स्क्वायर फीट से 2 स्क्वायर फीट तक हैं वैसे जगह पर एयर कंडीशन का प्रयोग उचित होता है.
ले सकते हैं कन्वर्टिबल एयर कंडीशन.
अब बाजार में जरूरत के अनुसार ऐसे कन्वर्टिबल आ चुके हैं जो रिमोट से 2 टन के क्षमता के इतना कूलिंग करता हैं वही आसानी से वह कम लोगो के रहने पर 0.8 टन क्षमता तक में बदल जाता हैं. इसका सबसे बड़ा फायदा पावर सेविंग में होता है. हम लोगों के रहने पर आसानी से कम क्षमता पर एयर कंडीशन चलाने से बिजली बिल काम आता है वही पावर का बचत भी होता है.
Amazon पर चल रहा है एयर कंडीशन खरीदने का महा सेल.
अब अगर आप एयर कंडीशन खरीदने का मन बना रहे हैं तो ऐसी स्थिति में आप आसानी से अमेजॉन पर चल रहे ऑफर का लाभ उठा सकते हैं जिसमें एक से एक बढ़िया एयर कंडीशन काफी सस्ते दामों पर उपलब्ध है. अमेजॉन ने अपने एयर कंडीशन रेंज की शुरुआत ₹22000 से कर दिया है और लोगों को उस पर बेहतरीन लाभ मिल रहा है.
अमेजॉन पर खरीदारी करते वक्त एचडीएफसी बैंक के कार्ड के इस्तेमाल करने से भी कई प्रोडक्ट पर 10% तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मुहैया हो रहा है जिसके वजह से लोगों की खरीदारी और सस्ती हो रही है.
आप अमेजॉन पर सस्ता एयर कंडीशन खरीदने के लिए इस लिंक का प्रयोग कर सकते हैं जिस पर बेहतरीन कीमत पर एयर कंडीशन की कलेक्शन उपलब्ध है. https://amzn.to/3o8kkEe