बिहार को अपना पहला वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिलने जा रहा है. बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी से कम नहीं है. यह प्रीमियम ट्रेन बिहार की राजधानी पटना से रांची के बीच चलेगी. इस ट्रेन के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस की रेट को रवाना कर दिया गया है.

अपने देश में बनी पहली सेमी हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अब बिहार तथा झारखंड के राजधानी पटना और रांची को जोड़ेंगे. भारतीय रेल मंत्रालय के तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया है कि पूर्व मध्य रेलवे को वंदे भारत एक्सप्रेस की एक राय उपलब्ध करा दी गई है जिसे डिस्पैच कर दिया गया है.

जारी होने जा रहा है टाइम टेबल.

पटना इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के रेट पहुंचने के साथ ही रेल अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण किया जाएगा जिसके बाद इस रेल लाइन पर इसका टाइम टेबल जारी किया जाएगा. Gulfhindi.com ने जब पटना के रेल अधिकारियों से बात किया तो उन्होंने पूरी जानकारी ना उपलब्ध कराते हुए अंदेशा जताया की यह रेलवे परिचालन पटना से सुबह के समय में शुरू किया जा सकता है.

पटना रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का रूट.

इन दोनों शहरों के बीच नई रेल लाइन बनाई गई है जो हजारीबाग, बरकाकाना, शीधवार, टाटीसिल्वे के रास्ते रांची पहुंचेंगे। यह प्रीमियम ट्रेन जल्द ही पटना और रांची के बीच यात्रा करने वाली महत्वपूर्ण ट्रेन बन सकेगी।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.