ट्रैफिक पुलिस की चेतावनी जारी
दुबई ट्रैफिक पुलिस ने चेतावनी जारी की है। Al Qudra रोड पर एक्सीडेंट के चलते ट्रैफिक में देरी हो सकती है।
दुबई के Al Qudra Street पर एक्सीडेंट, ट्रैफिक अलर्ट जारी, होगी देरीhttps://t.co/w5JW1e97Oc pic.twitter.com/g6WwBCSj9B
— GulfHindi.com (@gulfhindinews) January 6, 2021
संभलकर करें यात्रा
ट्विटर हैंडल पर बयान जारी कर पुलिस ने सबको चेताते हुए बताया कि पुलिस ने कहा कि अमीरात की सड़क पर Arabian Ranches की ओर जाने के बाद Al Qudra Street पर एक दुर्घटना हुई, जिसके परिणामस्वरूप यातायात में देरी होगी। सभी को संभल कर यात्रा करने की सलाह दी गई है।