कोरोना वैक्सीन लेने के बाद ही यात्रा करने की सलाह
सऊदी मिनिस्टर ने उमराह करने के इक्छुक या रेजिस्ट्रेशन करा चुके तीर्थ यात्रियों को कोरोना वैक्सीन लेने के बाद ही यात्रा करने की सलाह दी है। साथ ही सभी लोगों को कोरोना के खिलाफ दिए गए नियमों का उचित ढंग से पालन करने की अपील की गई है।
Umrah pilgrimage is safe with all the precautions against Covid-19, a Saudi minister has advised those who wish to perform Umrah to receive the vaccine against coronavirus.
हो रहा है नियमों का पालन
लोकल मिडिया के हवाले से Muhammad Saleh Benten, Saudi Arabia’s Minister of Haj and Umrah ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों का पालन किया जा रहा है ताकि कोरोना वायरस न फैले। उन्होंने बताया कि सामाजिक दूरी का पालन, मास्क लगाना, sanitiser इस्तेमाल करना, उमराह में ऐज लिमिट का ध्यान रखना आदि का पालन हो रहा है।