अकाउंटेंट ने कहा लिए सारे पैसे
संयुक्त अरब अमीरात में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार कंपनी में काम करने वाला अकाउंटेंट 6 कामगारों का पगार लेकर भाग गया था। कंपनी के मैनेजर ने बाद में उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई का कदम उठाते हुए केस दर्ज कराया।

कम्पनी के मैनेजर ने दर्ज कराई शिकायत
बताते चलें कि मैनेजर ने उसे Dh25,350 कंपनी के बैंक खाते में डालने के लिए कहा था लेकिन वह सारा पैसा खुद रख लिया और देने से इंकार कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार, अकाउंटेंट को वह सारे पैसे कामगार के खाते में डालने के लिए दिए गए थे लेकिन उसने सारे पैसे अपने लिए रख लिए।
मामले में आरोपी को सजा सुनाई गई
Ras Al Khaimah Partial Civil Court ने इस मामले में आरोपी को सजा सुनाई है। उसे आदेश दिया गया है कि वह सारे पैसे कामगारों के अकाउंट में भेज दे, इसके अलावा भी अकाउंटेंट को बाकी खर्चों के भुगतान का आदेश दिया गया है।


