Adani Hindenburg Report मामले में भारतीय शेयर बाजार नियामक एक नए आवेदन से पूरे भारतीय बाजार को चौंका दिया है. अब तक कई लोग इस मामले को लेकर पानी स्थिर होने वाले जैसे हालात की कल्पना कर रहे थे लेकिन इस पूरे मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है.
सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया सेबी ने अदानी हिंडोन रिपोर्ट को लेकर आवेदन.
सेबी ने आज सुप्रीम कोर्ट में एक नया आवेदन दाखिल करते हुए 6 महीने का एक्सटेंशन मांगा है ताकि अदानी और हिंडनवर्ग मामले की पूरी जांच की जा सके. इससे यह साफ है कि अभी तक सेबी के तरफ से अडानी हिंडोनवर्ग मामले को पूरे तरीके से खत्म नहीं माना जा सकता है.
शेयर में रिकवरी आना हो गया है चालू.
रिपोर्ट के आने के बाद से शेयर बाजार में अदानी के शेयर भयंकर तेजी से नीचे गिरे थे लेकिन पिछले 1 महीने में कंपनी ने लगभग 10% का रिकवरी अदानी एंटरप्राइज के शेयरों में लाया है. इसी प्रकार अदानी ग्रुप के अन्य कंपनियों के शेयरों में भी थोड़ी रिकवरी हुई है हालांकि अभी भी यह सारे शेयर अपने all-time हाई से काफी नीचे हैं.
फिर से चल सकता है उथल-पुथल का दौर.
शेयर बाजार में 2 मई के मार्केट शुरुआत के साथ ही इस खबर के वजह से अडानी के शेयरों में ऊंच-नीच देखने को मिल सकती है. बाजार इस खबर को किस परिपक्वता से लेता है इस पर रिटेल इन्वेस्टर के पैसे जरूर प्रभावित होंगे.