Kerala Story Movie को लेकर इंटरनेट और लगभग अन्य सभी जगह पर चर्चाओं का बाजार गर्म है. कुछ लोग इसे जमीन से जुड़ी हुई कहानी बता रहे हैं तो कुछ लोग इसे चुनावी सिनेमा करार दे रहे हैं. कुछ कहना है कि मजहबी डर का माहौल चुनावी फायदे के लिए इस सिनेमा के जरिए किया जा सकता है.
अभिनेत्री Adah Sharma हाई फ्रंट पर.
इस पूरे मामले को लेकर खुद अभिनेत्री अदा शर्मा ने अपना पक्ष सोशल मीडिया पर ट्विटर के जरिए रखा है. अभिनेत्री अदा शर्मा ने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि द केरला स्टोरी सिनेमा किसी इलेक्शन एजेंडा क्षेत्र या मजहब को लेकर नहीं है बल्कि इसका संदर्भ इन सब से कहीं बहुत बड़ा है.
उन्होंने और आगे लिखा कि यह कहानी जिंदगी और मौत से जुड़ी हुई है और साथ ही साथ यह आतंकवाद और मानवता पर आधारित है.
. #TheKeralaStory isn't about, elections , agenda, religion vs religion.. it is about something much bigger. LIFE and DEATH ! It is about Terrorism vs Humanity. Calling it propaganda is covering up the story of each girl whose life was destroyed 💔 pic.twitter.com/T4fkBRGB9D
— Adah Sharma (@adah_sharma) April 29, 2023
इस सिनेमा को प्रोपेगेंडा घोषित करने से उन तमाम लड़कियों के कहानियों पर पर्दा डालना जैसा होगा जिन्होंने अब नहीं जिंदगी इस मामले में गवा दी है.
Pyar and Propoganda ❤ full video on youtube #TheKeralaStory #AskAdah pic.twitter.com/klOxMzBFK5
— Adah Sharma (@adah_sharma) April 29, 2023
इस सिनेमा के ट्रेलर जारी होने के साथ ही सोशल मीडिया पर माहौल गर्म हो गया और अलग-अलग प्रतिक्रिया है अलग-अलग इलाकों से आने लगी हैं.