मंगलवार सुबह कोटा से निजामुद्दीन जा रही जनशताब्दी एक्सप्रेस आगरा के पास होडल स्टेशन के पास लूप लाइन की ओर चली गई,जब ट्रेन में बैठे टीटीई ने कंट्रोल रूम को बताया कि एक यात्री निरंजन सिंह को हार्ट अटैक आया है। उस वक्त लूप लाइन में पटरी बदलने का काम चल रहा था और उस हिस्से पर ट्रैफिक ब्लॉक था,सुबह 10.45 से दोपहर 12.45 तक।
कंट्रोलर उपेंद्र यादव ने मेडिकल सुविधा के नाम पर ट्रेन को लूप लाइन भेजने के लिए सिग्नल ग्रीन कर दिया। ट्रेन का इंजन और तीन कोच ही लूप लाइन तक पहुंचे थे कि लोको पायलट ने आगे लाल झंडी देखी और इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। ट्रेन उस समय करीब 30 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पर थी और अचानक ब्रेक लगने पर तेज झटका लगा।
पीछे से श्रीधाम एक्सप्रेस आ रही थी और जनशताब्दी के कुछ कोच मेन लाइन पर ही थे,जिस वजह से कंट्रोल रूम में तत्काल सिग्नल डाउन किए गए और पीछे आने वाली ट्रेनें रोकी गईं। होडल पर आरपीएफ और स्टेशन अधिकारी तुरंत पहुंचे। जनशताब्दी को बैक कर मुख्य ट्रैक पर लाया गया और फिर निजामुद्दीन की ओर रवाना किया गया।
होडल पर उस समय उप स्टेशन प्रबंधक सतबीर सिंह ड्यूटी पर थे। घटना के बाद कंट्रोलर और होडल के उप स्टेशन प्रबंधक को निलंबित कर दिया गया है और दोनों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं। दुर्घटना के समय यात्री निरंजन सिंह को अगले स्टेशन वल्लभगढ़ पर उतरवाकर अस्पताल भेजा गया।
रेल ट्रैफिक करीब आधा घंटे में सामान्य हुआ। घटनास्थल पर जांच जारी है और विभागीय जांच से तफ्तीश आगे बढ़ेगी। फिलहाल किसी और घायल की सूचना नहीं आई और जनशताब्दी ट्रेन को सुरक्षा के बाद आगे भेज दिया गया है।
- कोटा-निजामुद्दीन जनशताब्दी लूप लाइन में चली गई जब कंट्रोलर ने सिग्नल ग्रीन किया।
- लूप लाइन पर मरम्मत के कारण वहां लाल झंडी लगी थी; लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया।
- पीछे से आ रही श्रीधाम एक्सप्रेस और अन्य ट्रेनों को रोका गया।
- कंट्रोलर उपेंद्र यादव और उप स्टेशन प्रबंधक सतबीर सिंह निलंबित, विभागीय जांच शुरू।
- यात्री निरंजन सिंह को वल्लभगढ़ पर अस्पताल भेजा गया; आधा घंटे में ट्रैफिक बहाल।


