लगातार कहीं न कहीं घूमने की शौकीन यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। सोमवार को Low-cost carrier Air Arabia ने इस बात की जानकारी दी है कि इस तरह की यात्रा के दौरान लोगों के पास ज्यादा लगेज होता है जिसके समाधान के लिए एयरलाइन घोषणा कर दी है। दरअसल एयरलाइन ने फ्री हैंड पैकेज की सुविधा की घोषणा की है।
Air Arabia एयरलाइन ने 10 किलो free hand baggage की सुविधा दी
एयरलाइन के द्वारा यह कहा गया है कि यात्री अधिकतम 10 किलो तक के फ्री हैंड बैगेज लेकर जा सकते हैं। इसमें एक कैरी ऑन बैगेज और एक स्मॉल पर्सनल आइटम की जानकारी दी गई है। कैरी ऑन बैगेज का डाइमेंशन 55cm x 40cm x 20cm ही होना चाहिए ताकि वह ओवरहेड कंपार्टमेंट में आसानी से फीट हो सके।
वहीं दूसरा बैग duty-free bag या बैगपैक होना चाहिए जो कि सीट के अंदर फीट हो सके। उनके बैग का डाइमेंशन 25cm x 33cm x 20cm होना चाहिए।
नवजात के साथ यात्रा कर रहे हैं और मिलेगी छूट
यह कहा गया है कि अगर कोई नवजात के साथ यात्रा कर रहा है तो उसे 3 किलो की एक्स्ट्रा छूट प्रदान की जाएगी।