Air India के द्वारा दो शहरों के बीच जल्द ही Flight संचालन की सेवा शुरू कर दिया गया है। यात्रियों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए चेन्नई और जम्मू कश्मीर के बीच विमानों की सेवा शुरू कर दी गई है। यात्री अब चेन्नई से सिंगल टिकट पर ही जम्मू या कश्मीर यात्रा कर सकेंगे।

यात्रियों के लिए क्या है टाईमिंग?
इसके लिए टाईमिंग की बात करें तो Chennai से Jammu के लिए Air India flight की टाईमिंग की बात करें तो Chennai से विमान 6.00 am, में प्रस्थान करेगी और Delhi में 8.50 am में पहुंचेगी। वहीं Delhi, से Air India Express flight 10.30 am में प्रस्थान करेगी और Jammu में 12.05 pm पहुंचेगी।
वहीं रिटर्निंग फ्लाईट की बात करें तो Air India Express flight Jammu से 3.45 pm, में प्रस्थान करेगी और Delhi में 5.15 pm में पहुंचेगी फिर Delhi, से Air India flight 8.00 pm में प्रस्थान करेगी और Chennai में 10.50 pm में पहुंचेगी।
वहीं Chennai से Srinagar, के लिए flight टाईमिंग की बात करें तो Chennai से 6.00 am, में प्रस्थान करेगी और Delhi 8.50 am में पहुंचेगी। वहीं Air India flight Delhi से 10.15 am में पृष्ठ करेगी और 11.50 am में श्रीनगर पहुंचेगी।
वहीं रिटर्न जर्नी की बात करें तो Srinagar से 1.45 pm, में प्रस्थान करेगी और Delhi में 3.35 pm में पहुंचेगी। फिर Delhi से विमान 5.25 pm में प्रस्थान करेगी और Chennai में 8.20 pm में पहुंचेगी।




