रविवार को Air India Express ने Sri Vijaya Puram (Port Blair) से Bengaluru और Kolkata के लिए दैनिक विमानों की सेवा शुरू कर दी है। अब इस रूट पर आवागमन करने वाले यात्रियों को बेहतर और आसान सुविधाएं मिल सकेंगी और उनके पास यात्रा का अतिरिक्त विकल्प होगा। Sri Vijaya Puram से कोलकाता के लिए विमान का प्रस्थान 8:35 am से हुआ।
एयर इंडिया एक्सप्रेस के नेटवर्क के विस्तार
इस बात की जानकारी दी गई है कि Bengaluru के लिए विमान का संचालन 1:50 pm में शुरु होगा। Andaman और Nicobar Islands एक बढ़ता हुआ टूरिस्ट डेस्टिनेशन जहां के लिए विमानों के संचालन की शुरुवात की जा रही है।
ऐसे में टूरिस्ट परपस से यात्रा की प्लानिंग कर रहे लोगों के लिए यह अच्छी खबर है। इसके अलावा एयरलाइन के द्वारा दिल्ली से जम्मू और श्रीनगर के लिए भी विमानों के संचालन की सुविधा प्रदान की जाएगी। एयर इंडिया एक्सप्रेस के द्वारा चेन्नई के लिए विमानों का संचालन 1 जनवरी 2025 से होने वाला है। इसके अलावा कोलकाता रूट के लिए भी फ्लाईट की संख्या बढ़ाई जाएगी।