शुक्रवार को IndiGo एयरलाइन के द्वारा स्पेशल फ्लाइट ऑफर के बारे में जानकारी दी गई है जिसमें बताया गया है कि अगर कोई छात्र कंपनी की वेबसाइट या फिर ऐप से फ्लाइट टिकट की बुकिंग करता है तो उन्हें कई तरह की सुविधाएं मिलने वाली हैं।
छात्रों के लिए स्पेशल ऑफर की घोषणा
बताते चलें कि एयरलाइन के द्वारा छात्रों के लिए स्पेशल ऑफर की घोषणा की गई है। छात्र अपने फ्लाइट टिकट में किसी भी तरह के बदलाव कर सकते हैं और इसके लिए उन्हें कोई भी शुल्क चुकाने की जरूरत नहीं होगी। छात्रों को बेस फेयर पर 6% का डिस्काउंट ऑफर भी मिलेगा। वहीं उन्हें extra 10 kg baggage allowance की अनुमति भी मिलेगी।
यह ऑफर 12 वर्ष से अधिक उम्र के छात्रों के लिए लागू होगा और इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए उन्हें अपना identification document (id), जैसे कि school/university id पेश करना होगा। इस आईडी को check-in के समय वेरिफिकेशन के लिए दिखाना होगा। छात्रों के लिए यह एक बेहद ही खास ऑफर साबित होने वाला है।