बड़ी संख्या में कामगार करते हैं काम
भारत से बड़ी संख्या में कामगार खाड़ी देशों में काम करने के लिए जाते हैं। Air India Express ने इस बात की जानकारी दी है कि भारत के दो शहरों के लिए विमानों के संचालन की सुविधा प्रदान की जाएगी। इस बात की जानकारी दी गई है कि जल्द ही मुंबई और हैदराबाद से Dammam के लिए विमानों की सेवा प्रदान की जाएगी।
एयरलाइन के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि बिजनेस का विस्तार किया जा रहा है जिसके लिए नए रूट पर विमानों के संचालन की घोषणा की गई है। यात्रियों को इससे आवागमन में आसानी होगी।
कब से शुरू हो रही है Flights?
बताते चलें कि विमानों के संचालन की सेवा 19 जनवरी से शुरू हो रही है। Mumbai और Hyderabad से Dammam के लिए नॉन स्टॉप फ्लाइट की सेवा प्रदान की जाएगी। Hyderabad, Kozhikode, Kochi, Mumbai, Mangalore, और Thiruvananthapuram से Dammam के लिए 28 साप्ताहिक उड़ानों की सेवा प्रदान की जाती है।