हज को लेकर उत्साहित हुए लोग
हज को लेकर सभी काफी उत्साहित हैं। Air India और Air India Express एयरलाइन भी भारत के 4 स्थानों से जेद्दा और मदीना के लिए उड़ानों का संचालन करेंगे। एयर इंडिया इस बार जयपुर और चेन्नई से मदीना और जेद्दाह के लिए 46 उड़ानों का संचालन करेगा। वहीं तीर्थ यात्रियों को सऊदी से वापस भारत लाने के लिए 3 जुलाई से 2 अगस्त के बीच 43 उड़ानों का संचालन किया जाएगा।
हज तीर्थ यात्रियों के लिए कई विमानों की सुविधा
5,871 तीर्थयात्री 27 उड़ानों में जयपुर से उड़ान भरेंगे, जबकि 19 उड़ानों में 4,447 तीर्थयात्री चेन्नई से उड़ान भरेंगे। कुल मिलाकर, कुल 10,318 यात्रियों को एयर इंडिया द्वारा सऊदी अरब ले जाया जाएगा। एयर इंडिया एक्सप्रेस 4 जून से 22 जून तक कोझिकोड और कन्नूर से उड़ानें संचालित करेगी।
पहले चरण में कोझिकोड से जेद्दाह के लिए कुल 44 उड़ानों का संचालन किया जाएगा जिसमें 6,863 यात्रियों को सऊदी ले जाया जाएगा। कन्नूर से जेद्दा के लिए 13 उड़ानें भरी जाएंगी जिसमें 1,873 यात्रियों को सऊदी ले जाया जाएगा।
वहीं पहले चरण में एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा कुल 8236 यात्रियों को सऊदी ले जायेगा जिनके लिए 57 उड़ानों की व्यवस्था की गई है।