दुबई जाने वाली फ्लाइट को करना पड़ा डाइवर्ट
Hyderabad से दुबई जाने वाली फ्लाइट को मुंबई डाइवर्ट करना पड़ा। Directorate General of Civil Aviation (DGCA) के अधिकारियों ने कहा है कि शनिवार को हैदराबाद से दुबई जा रही Air India flight को मुंबई डाइवर्ट करना पड़ा। Air India A320 aircraft VT-EXV, AI-951 (Hyderabad-Dubai) में में yellow hydraulic system में खराबी के कारण डाइवर्ट करना पड़ा।
विमान में 143 यात्री सवार थे
जानकारी के लिए बता दें कि इस विमान में 143 यात्री सवार थे। फ्लाइट हैदराबाद से दुबई जाने वाली थी तभी तकनीकी खराबी के कारण फ्लाइट को मोड़ना पड़ा और विमान को मुंबई में सुरक्षित लैंड कराया गया।
पहले भी आ चुकी है इस तरह की परेशानी
SpiceJet, IndiGo, Air India, Go First आदि के विमानों में भी ऐसी खराबी आती रहती है। पहले भी ऐसी घटनाएं घटी हैं। 2 दिसंबर को Kannur से Doha जाने वाली विमान को भी मुंबई में डाइवर्ट कराया गया था। फ्लाइट में तकनीकी खराबी आने के कारण यह फैसला लेना पड़ता है।