लड़की से ठगे 16 लाख रुपए
अक्सर लोग दिखावे के लिए महंगी वस्तुएं खरीदते हैं चाहे वह इसके काबिल हो या नहीं। इस कारण उन्हें बाद में पछताना भी पड़ता है। 16 वर्षीय लड़की के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है। लड़की के इस आदत के कारण उसने अपने पिता के 16 लाख रुपए गवां दिए। लड़की ने जब पुलिस को इसकी जानकारी दी तब जाकर मामला सामने आया।
किडनी बेचने चल पड़ी
बताते चलें कि वह लड़की हैदराबाद में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी। वह महंगे घड़ी, कपड़े और दूसरे सामानों पर खूब पैसे बर्बाद करती थी। उसने इतने पैसे खर्च कर दिए कि उसे चिंता होने लगी। उसने सोचा कि पिता को इसकी जानकारी हो इससे पहले ही वह सारे पैसे फिर से अकाउंट में डाल देगी। इसलिए इस काम के लिए उसने अपनी किडनी बेचने की प्लानिंग की।
आरोपी ने कहा 7 करोड़ दिए जायेंगे
अपनी शिकायत में उसने बताया है कि एक किडनी डोनर का विज्ञापन देखने के बाद उसने वहां कॉन्टैक्ट किया जहां उसे 7 करोड़ रुपए देने का वादा किया गया। उसने विज्ञापन की मदद से Dr Praveen Raj को संपर्क किया। Praveen ने कहा कि उसे शुरुवात के 3.5 crore दिए जायेंगे और बाकी रकम ट्रांसप्लांट होने के बाद दिया जाएगा।
पिता ने बुलाया तो हॉस्टल से भाग गई
आरोपी ने लड़की का मेडिकल रिपोर्ट देखा और उसे मेडिकली फिट बताया। प्रक्रिया शुरू करने के लिए Praveen ने लड़की से टोकन के तौर पर 16 लाख रुपए की मांग की जो कि उसने दे दिए। उसके बाद जब लड़की ने अपने पैसे मांगे तो उसे दिल्ली का एक पता दिया गया, जो कि फेक था। जब लड़की के पिता ने पुलिस ने संपर्क किया तब बताया कि उन्होंने अपनी बेटी को एटीएम दिया था जिसमे से 16 लाख रुपए निकाल लिए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जब उन्होंने अपनी बेटी को घर बुलाया तो वह हॉस्टल से भाग गई।