पूरी खबर एक नजर,
- विमानों में तकनीकी खराबी चिंता का विषय
- बाल बाल बचें यात्री
विमानों की तकनीकी खराबी चिंता का विषय
भारतीय विमानों में लगातार आ रही खराबी की सूचना बड़ी चिंता का विषय है। हालांकि हार पर यात्रियों की जान बचा ली जाती है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि लापरवाही जारी रहे। एक बार फिर से मिली जानकारी के अनुसार एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में खराबी आई है।
फॉरवर्ड गैली में एक वेंट से जलने की गंध मिली
बताते चलें कि Directorate General of Civil Aviation ने अपने बयान में बताया है कि फॉरवर्ड गैली में एक वेंट से जलने की गंध मिलने के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया है। flight IX-355 (Calicut-Dubai) DUBAI जा रही थी तभी ऐसी घटना सामने आई।
अधिकारियों ने तुरंत विमान को मस्कट की ओर डायवर्ट किया गया। इस बाबत अधिक जानकारी आनी अभी बाकी है।
Air India Express aircraft VT-AXX operating flight IX-355 (Calicut-Dubai) diverted to Muscat as during Cruise, a burning smell emitted from one of the vents in the forward galley: DGCA
— ANI (@ANI) July 17, 2022