Air India service from Bengaluru to London : यात्रियों के लिए आवागमन की सेवाएं आसान करने के लिए एयरलाइंस के द्वारा बेहतर हवाई सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। इसी कड़ी में एयर इंडिया के द्वारा यात्रियों के लिए नॉनस्टॉप सेवाओं की घोषणा कर दी गई है। बेंगलुरु से आवागमन करने वाले यात्रियों के लिए दैनिक Flights Service प्रदान की जाएगी।
कब से शुरु किया जाएगा फ्लाइट्स का संचालन?
बताते चलें कि बेंगलुरु से London Heathrow के लिए फ्लाइट्स का संचालन 27 अक्टूबर से शुरू किया जायेगा। इससे फ्लाइट की संख्या में बढ़ोतरी होगी क्योंकि पहले जहां सप्ताह में 5 फ्लाइट की सेवा दी जाती थी वहीं अब सप्ताह में 7 फ्लाइट की सेवा दी जाएगी।
- Boeing 787-8 Dreamliner aircraft से यात्री आवागमन करेंगे जिसमें बिजनेस क्लास में 18 फ्लैट बेड और इकोनॉमी क्लास में 238 सीट हैं।
- Ahmedabad, Amritsar, Goa और Kochi से London Gatwick के लिए 12 विमानों की सेवा दी जाएगी।
- एयर इंडिया के द्वारा दिल्ली और मुंबई से लंदन के लिए अभी फिलहाल 31 साप्ताहिक विमानों की सेवा दी जा रही है।