कीमतों में भारी गिरावट
भारत में हवाई किराया पहले का आधा हो गया है। बता दें कि ट्रैवल एजेंसियों के साथ सांकेतिक दरों के अनुसार, कुछ हफ़्ते पहले शुरू किए गए Dh1,300-Dh1,500 के मुकाबले मुंबई, बेंगलुरु और कोच्चि के लिए टिकट के दाम Dh300-Dh500 के हो सकते हैं।
साथ ही यह भी कहा गया है कि तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल को छोड़कर, किसी अन्य राज्य को अब आगमन पर पीसीआर परीक्षण की आवश्यकता नहीं है। इससे यात्रियों को थोड़ी सी राहत मिली है।
बावजूद इसके यात्रियों की संख्या है कम
लेकिन यह भी देखने को मिल रहा है कि दरों में कमी के बावजूद टिकट के मांग में गिरावट बनी हुई है। Saj Ahmad, Chief Analyst at StrategicAero Research के अनुसार इसकी वजह आंशिक रूप से COVID-19 के प्रसार को नियंत्रित करने में भारत की अक्षमता भी है।
अभी नहीं शुरू हो सकेगा आवागमन
हलाकि भारत की तरफ से साफ़ कर दिया गया है कि आवागमन पूरी तरह से सिर्फ अगली साल की पहली तिमाही में ही शुरू की जा सकेगी। कोरोना को देखते हुए ही कोई फैसला लिया जायेगा।GulfHindi.com