#FlyAI : Air India is glad to be able to offer its unparalled maximum baggage allowance again! 35 kgs for Business Class; 25 kgs for Economy Class! Leave your weight of worries with us & enjoy your flight.
हवाई यात्रा करने वाले सारे यात्री जो विदेशों से या देश में है और सामान लेकर अपने हवाई यात्रा को करते हैं उनके लिए अब एयर इंडिया के तरफ से सामान ले जाने की लिमिट को बढ़ा दिया है.
अधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब एयर इंडिया ने बिजनेस क्लास में 35 किलो तक के बैग को और इकोनामी क्लास में 25 किलो तक के बैग को ले जाने की इजाजत दे दी है.
इस बात की जानकारी एयर इंडिया ने अपने खुद आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए पब्लिक में जारी किया है. अगर आप अब कहीं पर भी यात्रा करने जा रहे हैं और एयर इंडिया की फ्लाइट लेने जा रहे हैं तो उसकी नई सामान की लिमिट की जानकारी जरूर रख ले.