चेन्नई एयरपोर्ट पर अब यात्रियों को इमीग्रेशन के लिए लंबी लाईन से छुटकारा मिलेगा। Airport के द्वारा fast-track immigration system को लॉन्च कर दिया गया है। इस सेवा को Trusted Traveller Programme के तहत शुरू किया गया है। चेन्नई के साथ इस सेवा को Mumbai, Kolkata, Bengaluru, Hyderabad, Kochi में भी यूनियन होम मिनिस्टर ने वर्चुअल इसे लॉन्च किया है।
गेट पर ही पासपोर्ट स्कैन कर सकते हैं
FRRO अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि इस सर्विस का इस्तेमाल सभी पंजीकृत यात्री कर सकते हैं। यात्री Chennai, Trichy, Madurai, और Coimbatore airports पर पहुंचकर पंजीकरण कर सकते हैं।
यात्री इमीग्रेशन क्लीयरेंस के लिए आसानी से अपने पासपोर्ट और बोर्डिंग पास को गेट पर ही स्कैन कर सकते हैं। सबसे पहले e-gate पर यात्री का पासपोर्ट और बोर्डिंग पास स्कैन किया जायेगा। फिर वेरिफिकेशन के बाद यात्री अगले गेट पर जाकर अपना फेस स्कैन करेंगे। फेस वेरिफिकेशन के बाद ही यात्री की immigration/emigration process को पूरा माना जाएगा।