दुबई में कामगारों को नाईट परमिट प्राप्त करने के प्रक्रिया काफी आसान है। दुबई में नाईट परमिट केवल 14 दिनों के लिए वैध होता है और आवेदन के दिन से इसकी वैधता शुरू हो जाती है। यह परमिट एक वर्किंग डे में ही प्रदान कर दिया जाता है।
कंपनियों की डिटेल शेयर करनी होगी
इस दौरान कामगारों को कंपनियों की डिटेल शेयर करनी होगी। Dubai Police digital channels के जरिए आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए कामगारों को कुछ दस्तावेज जैसे कि प्रतिष्ठान का परमिट या शॉपिंग मॉल परमिट चाहिए होगा। इसमें Emirates ID, email addresses, contracting company name, work category, work type, और shop name होना चाहिए। साथ ही डेट और टाईम भी सिलेक्ट करना होगा।
इस Permit के लिए सर्विस चार्ज Dh100, नॉलेज शुल्क Dh10 और इनोवेशन शुल्क Dh10 चुकाना होगा। यह परमिट मेंटेनेंस वर्क, बिलबोर्ड या सिनेमेटोग्राफी आदि के लिए ही इस्तेमाल किया जाता है। इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि इसका कोई कमर्शियल एक्टिविटी के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकता।