धीरे-धीरे अपनी सेवाओं में तेजी ला रही है एयरलाइन
अकासा एयरलाइन ने अहमदाबाद, बेंगलुरु, कोच्चि, चेन्नई और मुंबई के लिए आवागमन के लिए यात्रियों को सुविधा दे रहा है। एयरलाइन अब धीरे-धीरे अपनी सेवाओं में तेजी ला रहा है और अपना नेटवर्क बढ़ा रहा है। आने वाले दिनों में कई और शहरों को जोड़ा जायेगा।
बताते चलें कि गुवाहाटी और अगरतला के बीच डायरेक्ट उड़ान की भी सुविधा दी जाएगी जिसकी कीमत 3002 रुपये होगी। 21 अक्टूबर से गुवाहाटी से बेंगलुरु को डायरेक्ट फ्लाइट मिलेगी जिसकी कीमत 8,644 रुपये होगी।
दशहरा के दौरान स्पेशल खाना दिया जाएगा
कंपनी यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए उत्सुक है। एयरलाइन में दशहरा के दौरान स्पेशल खाना दिया जाएगा जिसमें छोलार दाल, राधाबल्लवी आदि शामिल हैं। खाने का नया मेन्यू त्योहारों के हिसाब से सेट होगा।
एयरलाइन पूरी तरह से अपना नेटवर्क बढ़ाने में लगा है। नई फ्लाइट की खरीददारी से लेकर यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने की कोशिश जारी है।