Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहदाबाद में हुए प्लेन हादसे में विंमान में सवार 242 यात्रियों की मौत हो गई है जबकि एक यात्री को घायल अवस्था में अस्पातल में भर्ती कराया गया है. न्यूज एजेंसी AP ने गुजरात पुलिस कमिश्नर के हवाले की ओर से यह जानकारी दी गई है. विदेश मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि हमने बहुत सारे लोगों को खो दिया है.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि एयर इंडिया की उड़ान संख्या AI-171 अहमदाबाद से लंदन जा रही थी. इसमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक समेत कुल 230 यात्री सवार थे. बाकी 12 क्रू मेंबर्स थे. इस हादसे में शव इतने बुरी तरह से झुलस चुके हैं कि उनकी पहचान हो पाना भी मुश्किल हो रही है.

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ओर से पुष्टि की गई हालांकि आपातकालीन संकेत मिला था, लेकिन विमान से कोई और संचार प्राप्त नहीं हुआ. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि हादसे के वक्त एक बहरा कर देने वाली आवाज के बाद आग की लपटें और घना काला धुआं पूरे इलाके में फैल गया. आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर पहुंचीं.
Air India B787 Dreamliner aircraft, AI 171 crash, list of passengers pic.twitter.com/i5pkC3QYRm
— IANS (@ians_india) June 12, 2025
हादसे से जुड़ी बड़ी और खास बातें
- विमान ने अहमदाबाद से भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजकर 39 मिनट पर रनवे 23 से उड़ान भरी थी.
- विमान ने एटीसी को मेडे कॉल दिया, लेकिन इसके बाद एटीसी के कॉल का विमान से कोई जवाब नहीं मिला.
- रनवे 23 से उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान हवाई अड्डे की सीमा के बाहर जमीन पर गिर गया. प्लेन के क्रैश होने के तुरंत बाद घटनास्थल से आसमान में काला धुंआ उठता हुआ देखा गया है.
- एयर इंडिया के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने विमान हादसे पर दुख जताया। उन्होंने कहा, “मैं बहुत दुख के साथ पुष्टि करता हूं कि एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-171, जो अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रही थी, आज एक दुखद हादसे का शिकार हो गई. हमारी शोक संवेदनाएं इस त्रासदी से प्रभावित सभी लोगों के परिवारों और प्रियजनों के साथ हैं.
- इस हादसे के बाद सभी सड़कें बंद कर दी गई हैं और बचाव और राहत अभियान जारी है. इसके अलावा, अस्पताल में करीब 1200 बेड का इंतजाम किया गया है.




