लगातार बढ़ते हुए ईंधन की कीमतों ने लोगों को पेट्रोल और डीजल गाड़ियों का विकल्प लेने पर मजबूर कर दिया है. ऐसे में अधिकांश लोग सीएनजी किट का रुख करते थे लेकिन अब सीएनजी भी डीजल के समान महंगी होती जा रही है जिसके वजह से लोगों ने सीएनजी किट के तरफ से भी रुझान हटाना शुरू कर दिया है.
EV Hybrid KIT GOGO1
भारत के कई स्वदेशी कंपनियां इस कीट के निर्माण में लगी हुई है और कई की मार्केट में उपलब्ध हुई है जिसमें GOGO1 इत्यादि प्रमुखता से उपलब्ध है. यह KIT सामान्य गाड़ियों में लगाकर गाड़ियों को पेट्रोल डीजल इंजन के साथ-साथ छोटे रेंज के लिए इलेक्ट्रिक गाड़ी के रूप में भी संचालित करेगा.
पिकअप लेते समय यह कीट गाड़ी को अतिरिक्त पावर मुहैया कराएगा जिससे गाड़ी के माइलेज में बढ़ोतरी होगी. कंपनी के द्वारा जारी किए गए आधिकारिक जानकारी के अनुसार गाड़ियों की माइलेज 30% से 50% तक बढ़ेगी.
EV Hybrid Kit की कवरेज लिंक: मार्केट में अब EV KIT बिकना शुरू. पुराने मोटरसाइकिल में लगते ही 240KM का रेंज होंगा गाड़ी का
Hydrogen Kit IIT PATNA
IIT Patna के द्वारा बनाए गए इस किट को वाहन निर्माता कंपनियों ने खरीद लिया है. इस कीट के माध्यम से गाड़ियों में पेट्रोल इंधन के साथ-साथ हाइड्रोजन भी मिक्स किया जा सकेगा जिससे चलती गाड़ियों में माइलेज कम से कम 50% से 70% तक बढ़ेगा और साथ ही साथ गाड़ियों से कार्बन उत्सर्जन भी कम होगा. इस किट की कीमत महज 35 हजार से 40 हजार के आसपास रहेगा. जल्द ही यह कीट आरटीओ से अनुमति मिलने के बाद सामान्य मार्केट में उपलब्ध हो जाएगा.
IIT पटना वाले hydrogen kit की कवरेज लिंक: CNG के जगह Hydrogen Kit आया मार्केट में. कार के साथ मोटरसाइकिल में भी होगा फिट. माईलेज होगा शानदार