Amul Milk price hike. आम लोगों के लिए महंगाई थमने का नाम नहीं ले रही है. जहां एक और दाल चावल के दाम ऊपर जा रहे हैं और आम लोगों के थाली से जरूरी चीजें दूर होती जा रही हैं वहीं दूसरी तरफ हर घर में भारत में इस्तेमाल होने वाला दूध फिर से महंगा हो गया है. इस बार दूध की कीमतों में जबरदस्त उछाल फिर से की गई है और ₹3 महंगा आज से अमूल कंपनी के तरफ से कर दिया गया है.
अगर आप ही अमूल दूध का इस्तेमाल करते हैं तो आपके घर पहुंचने वाला यह दूध आज से ₹3 और महंगा होकर अतिरिक्त बोझ आप पर देगा. AMUL Price Hike के वजह से अभी यह दूध ₹70 प्रति लीटर तक पहुंच गया है. आइए एक नजर डालते हैं लागू हुए नए मूल्य (Amul Milk new price) पर.
- अमूल गोल्ड दूध की कीमत ₹66 प्रति लीटर हो गई है.
- अमूल ताजा दूध की कीमत ₹54 प्रति लीटर हो गई है.
- अमूल A2 दूध की कीमत ₹70 प्रति लीटर हो गई है यह भैंस का दूध होता है.
अमूल के दाम बढ़ाने के साथ ही अन्य डेरी कंपनियां भी जल्द अपने दामों में बदलाव करेंगे और औसतन इसी क्रम में उनके भी दूध महंगे हो जाएंगे. बिहार में सुधा डेयरी, उड़ीसा में Omfed और देशभर में मदर डेयरी भी अपने दामों में जल्द ही इजाफा करेगी.