भारी मात्रा में तीर्थ यात्री पहुंचेंगे सऊदी
रमजान का महीना शुरू हो गया ऐसे में भारी मात्रा में तीर्थ यात्री सऊदी के ग्रैंड मस्जिद में पहुंचेंगे। इन तीर्थ यात्री को किसी तरह की परेशानी ना हो इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा। इसके लिए बड़े मात्रा में वालंटियर भी कम पर जुड़ गए हैं और तीर्थ यात्रियों की सेवा में तत्पर हैं।
मिली जानकारी के अनुसार एक ऐप भी लॉन्च किया गया है जिसकी मदद से तीर्थ यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा सकेंगी।
क्या खास है इस ऐप में?
बताते चले कि अप की मदद से तीर्थ यात्रियों को यह बताया जाएगा की मस्जिद में कितनी भीड़ है। यानी कि तीर्थ यात्रियों को Prophet’s Mosque की occupancy capacity rates की जानकारी दी जाएगी ताकि वह भीड़भाड़ से बच सकें और उसी के अनुसार अपनी ट्रिप प्लान करें।
यह ऐप कैसे करेगा काम?
General Authority for Care के अनुसार ऐप पर सेवा Arabic, English, और Urdu में उपल्ब्ध होगी। कलर की मदद से तीर्थ यात्रियों को जानकारी दी जाएगी। अगर कलर ग्रीन है तो मस्जिद में जगह है और तीर्थ यात्री मस्जिद में प्रवेश कर सकते है। पीला है इसका मतलब मस्जिद में भीड़ है। पिंक कलर का मतलब मस्जिद अब भर गया है। वहीं ग्रे कलर का मतलब मस्जिद में प्रवेश न करें।