अधिकारियों के द्वारा कर्मचारियों के लिए नए गाइडलाइन किए गए जारी
BAHRAIN में अधिकारियों के द्वारा कर्मचारियों के लिए नए गाइडलाइन जारी किए गए हैं। Supreme Council for Environment (SCE) ने इस बात की जानकारी दी है कि crab के catching, trading, और selling पर दो महीने का वार्षिक बैन लगा दिया गया है।
बताते चले कि यह बैन 15 मार्च से शुरू हो गया है और 15 मई तक लागू रहेगा। Edict (52) of 2016 के अनुसार crab के catching, trading, और selling पर दो महीने का वार्षिक बैन लगाया जाता है।
marine wealth और biodiversity को बचाने के लिए लिया गया है फैसला
बताया गया है कि marine wealth और biodiversity को बचाने का लिया गया है फैसला लिया गया है। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है कि crab breeding season के दौरान फिशिंग पर पाबंदी जरूरी है। ऐसा नहीं किया गया तो प्रकृति को काफी नुकसान पहुंचेगा। संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर इस प्रतिबंध पर नजर रखी जायेगी।