पवित्र महीने में सभी लोगों का अच्छी तरह रखा जाएगा ख्याल
संयुक्त अरब अमीरात में अधिकारियों के द्वारा बताया गया है कि रमजान के पवित्र महीने में सभी लोगों का अच्छी तरह ख्याल रखा जाएगा। Abu Dhabi Agriculture and Food Safety Authority (ADAFSA) के द्वारा एक जागरूकता और जांच अभियान शुरू किया गया है जिसकी मदद से खाद्य प्रतिष्ठानों की अच्छी तरह जांच की जाएगी और यह देखा जाएगा कि वहां पर नियमों का पालन हो रहा है या नहीं।
बताते चलें कि इस जांच अभियान का मेन मकसद खाने की बर्बादी को कम करना और रोकना है। इसके साथ ही जो भी खाद्य पदार्थ नागरिकों को दिए जा रहे हैं उनकी सुरक्षा और क्वालिटी की जांच भी की जाएगी।
कई पर प्रतिष्ठानों में देखने को मिलती है गड़बड़ी
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि कई बार प्रतिष्ठानों में गड़बड़ी देखने को मिलती है जिसके कारण लोगों के स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर पड़ता है। इसके अलावा कोई प्रतिष्ठान एक्सपायर और खराब हो चुके प्रोडक्ट को भी अपने यहां रखते हैं और लोगों को बेचते हैं। ऐसे में जांच अभियान जरूरी है ताकि लोगों को उत्तम क्वालिटी के फूड प्रोडक्ट्स प्रदान किया जा सके।